disciple of Sudhanshuji Maharaj

WELCOME

WELCOME TO THIS BLOG

PLEASE VISIT UPTO END OF THIS BLOG

please visit this group

Google Groups
Subscribe to Vishwa Jagriti mission
Email:
Visit this group

AdSense code

Blog Archive

About Me

My photo
parampujy Guruvar Sudhanshuji Maharaj ka Shishay

Saturday, October 31, 2009

उलझाना

  • हमारे कर्म ही उलझन हें !हम ठीक से सोच नहीं पाते तो उलझाते हें ! ठीक से चल नहीं पाते तो उलझाते हें !व्यवहार में दोष आता हे तो उलझाते हें !अगर दुनिया में उलझ जाना , तो एक काम करना -अच्छे ग्रन्थ पढ़ना , सत्संग करना ,एकांत में बैठ कर आत्मचिंतन करना ,इससे आपको बड़ी शान्ति मिलेगी !
  • गुरुवर सुधान्शुजी महाराज के प्रवचनांश

Friday, October 30, 2009

उपयोगी बातें

  • बहस करते करते वहाँ मत पहुँचो जहाँ तकरार होने लग जाए !
  • कहीं से भी सुधार कर लो चाहे शाम हो वहीं से सुभह समझो !
  • ज्ञान अर्जन करने के लिए गुरु की शरण में जाओ !
  • प्रणाम करके झुक कर श्रधा से जिज्ञासा करो ताकि वे कुछ बता सकें !
  • साधक ban जाओ जो आपने सीखा उसको नियम वाले बन kar साधना करो !
  • अगर आपने संतोष की साधना की उस पर दिनभर हर काम men संतोशी रहो !
  • जो भी भगवान ने दिया हे vah तो भगवान का प्रसाद हे ,प्रसाद को थोडा जयादा नहीं देखा जाता वह तो भगवान् की क्रपा हे !
  • भगवान् से कहो जो तुझे पसंद हे वही मुझे भी पसंद हो जाए !
  • मन को अभ्यास से और ध्ययान से मन को काबू में कर सकए हो !
  • गुरुवर सुधान्शुजी महाराज के प्रवचनांश

बुद्धि और मन

  • भगवान गीता में कहते हें की जो मुझ में रमा हे और जो अपने मन और बुद्धि को कहीं और न लगा कर मुझ में लगाता हे में उसके लिए आसानी से सुलभ होजाता हूँ !
  • ऐसे मनुष्य को में बुद्धि योग देता हूँ जिस से वह बुद्धि का सदुपयोग कर सकता हे !
  • भक्ति मरण रस आना भी भगवान् की कृपा से मिलता हे !
  • भगवान् के दरबार में सब बड़े हें कोई छोटा नहीं हे !
  • दुःख में सुख में लाभ में हानि में प्यार से भगवान् को याद करो !
  • गुरुवर सुधान्शुजी महाराज के प्रवचनांश

Tuesday, October 27, 2009

गुरु को संभाल लो तो गोविन्द

  • गुरु को संभाल लो तो गोविन्द भी पकड़ में आ जायेगा !
  • गुरु को सब से जयादा महत्त्व दो सब से पहले माँ ज्ञान देती है मगर गुरु संसार में जीने की कला देता है !
  • हर काम व्यवस्थित करो नियम se करो !
  • सदगुरु को समझना बड़ा मुशकिल है मगर जब उसके ज्ञान को समझेंगे तभी आप सच्ची तरह से गुरु को समझ पायंगे !
  • भगवान जिंदगी देता है मगर जीने की तरीका नहीं देता वह तो गुरु सिखाता है !
  • गुरुवर सुधान्शुजी महाराज के प्रवचनांश

Thursday, October 15, 2009

बोध कथाएँ

Subject: [ANANDDHAM.ORG] बोध कथाएँ


बोध कथाएँ
परमपूज्यश्री सुधांशुजी महाराज


प्रथम संस्करण : श्रद्धा पर्व २००९

प्रतियाँ :११००

मूल्य :६0 रुपये

सम्पादन :डा:नरेंद्र मदान




--
Posted By Madan Gopal Garga to ANANDDHAM.ORG at 10/15/2009 02:28:00 PM

Saturday, October 10, 2009

महाराजश्री के

महाराजश्री के आगामी कार्यक्रम


  • ८ से ११ अक्टूबर ,२००९ -- श्री गणेश लक्ष्मी महायग ,आनंदधाम आश्रम
    २२ से २५ अक्टूबर ,२००९ ---ध्यान-साधना ,रामनगर ,नैनीताल (उत्तराखंड )
    १ नवम्बर २००९ ---मासिक सत्संग (आनंदधाम आश्रम ,दिल्ली )
    २ नवम्बर २००९ ---पूर्णिमा सत्संग ( आनंदधाम आश्रम दिल्ली)
    ४ से ८ नवम्बर २००९ ------फरीदाबाद ( हरियाणा)
    १४ से १५ नवम्बर २००९ -- महिपालपुर ,दिल्ली
    २५ से २९ नवम्बर २००९ ---गुड्गावं ( हरियाणा )
    २ दिसम्बर २००९ ---पूर्णिमा , आनन्दधाम आश्रम दिल्ली
    ६ दिसम्बर २००९ --------मासिक सत्संग ,आनन्दधाम आश्रम दिल्ली
    १० से १३ दिसम्बर २००९ ----- सूरत गुजरात
    २३ से २७ दिसम्बर २००९ ------नागपुर महाराष्ट्र्
    ३१ दिसमबर २००९ -------पूर्णिमा ,आमनन्दधाम आश्रम दिल्ली


--
Posted By Madan Gopal Garga to ANANDDHAM.ORG at 10/10/2009 08:19:00 PM

Friday, October 9, 2009

धन मिल भी जाए तो

  • धन मिल भी जाए तो भी दुःखी न मिले तो भी दुःखी !

जीना मरना

  • न जीना आया न मरना वही दुःख !

बहादुर

  • बहादुर रो़या नहीं करते , भगवान् से अपने तार जोडो !

Labels

express electronics

Deal of the Week

kmart add

kmart ad