disciple of Sudhanshuji Maharaj

WELCOME

WELCOME TO THIS BLOG

PLEASE VISIT UPTO END OF THIS BLOG

please visit this group

Google Groups
Subscribe to Vishwa Jagriti mission
Email:
Visit this group

AdSense code

Blog Archive

About Me

My photo
parampujy Guruvar Sudhanshuji Maharaj ka Shishay

Wednesday, June 29, 2022

Saransh

।।ॐ गुरवे नमः।।🙏🏻🌹🙏🏻

हरि ओम जी🙏🏻😊
आज के (29/06/22)दिशा सत्संग का सारांश: 

🚩 *उपनिषद में कहां है- ओंकार धनुष्य बाण है और तीर है आत्मा, और लक्ष्य ब्रह्म- भगवान है जहां आपको चेतना जोड़नी है।* 
ओंकार की गूंज में-लीन होते हुए आप का तीर लक्ष्य तक जा रहा है और आप उससे जुड़ रहे हो। जब लीन होते हो ,तो आपका *शरीर धरती पर है -लेकिन तुम परमात्मा की गोद में हो और उसके आशीष पा रहे हो ऐसा ध्यान हो।*

🚩 जब ॐकार का अभ्यास करते हुए ध्यान में अंदर *घंटानाद- शंखनाद प्रकट हो, अनहद बजे, तब व्याकुलता खत्म होगी*, क्योंकि सिर पर परमात्मा का हाथ होगा। 

🚩 *अनहद प्रकट होने से परम शांति मिलनी शुरू होती है।* अंदर *संतुलन, धैर्य, निश्चिंतता, निर्भयता, खुशी, शांति और तृप्ति* आती है।

🚩 *अनहद सुनने से इतनी तृप्ति आती है कि आपके पास कुछ भी ना हो तो भी आप आनंदी जीवन जीते हो।* 

🚩 *एक राजा* जिसके पास बहुत धन होने के बाद भी दुखी था, वह एक *मस्त बाबा की छाया में बैठकर खुशी पा गया।* 

🚩 *खुशी अंदर, दिल में ,जीने के तरीके, सोच में, विचारधारा में होती है। जिस पर परमात्मा की कृपा है वह हमेशा खुश होगा*।

🚩 *जब तक झूठा अहंकार होगा आप खुशी से दूर होगे।* जब भी शरणागत हो जाओ तो खुशी मिलेगी।

🚩 *शरणागति भी पूरी होनी चाहिए।* एक बिल्ली की तरह और दूसरी बंदरिया की तरह। 


🚩बिल्ली का बच्चा सब कुछ बिल्ली के ऊपर छोड़ता है, पकड़ता नहीं, ढीला है-के बिल्ली उसे पकड़े और जहां चाहे लेकर जाए। 
*आप भी भगवान को सब कुछ मानकर ,सब कुछ उसके ऊपर छोड़ दे- वह "जैसे रखें उसमें खुश" यह बिल्ली की शरणागति है।*

🚩 बंदरिया का बच्चा बंदरिया को पकड़ता है। पकड़ छूटी तो गिरेगा, चोट खाएगा। चिपककर बैठे तो बंदरिया के साथ होगा।
वैसे ही *अगर आप अकल लगाते हो तो आपका नाम- नियम ऐसे बनाओ और भगवान को ताकत से पकड़े रहो, भक्ति छोड़ना नहीं- वह जहां ले जाए -वहां जाए। यह बंदरिया की शरणागति है।*

हरि ओम जी🙏🏻😊
आप का हर पल मंगलमय हो, सब सुखी निरोग रहे।

🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩

Labels

express electronics

Deal of the Week

kmart add

kmart ad