हरिओम
To SEE MORE POSTINGS VISIT BLOGS
परम पूज्य सुधांशुजी महाराज
गीता से
गुरूजी कहते हैं कि बचपन में हम लोगों ने कभी सुना था कि एक बार बादशाह ने अपने बुद्धिमान वजीर बीरबल से यह प्रशन किया कि ऐसी कोई चीज़ बताओ जो घर में आजाए तो घर मिट जाए ,जीवन में आजाए तो जीवन मिट जाए ,परिवार में आजाए तो परिवार मिट जाए ,और मोहल्ले में आजाए तो मोहल्ला मिट जाए ,और देश में आजाए तो देश न रहे ऐसी चीज़ क़ा नाम क्या है ?
बीरबल मुस्कराए और मुस्कराकर बोले :-उस चीज़ क़ा नाम है "फूंट " फूंट जिस घर में आ गई घर बर्बाद , परिवार में आ गई परिवार बरबाद ,जिस संघटन में फूंट आकर बस गई वह संगठन बरबाद और जिस मोहल्ले में फूंट आ कर बैठ गई वह मोहल्ला बरबाद और जिस नगर में फूंट पड़ गई वह नगर बरबाद और जिस देश में फूंट के बेज चारों तरफ से आकुरित होने लग जाएं तो फिर समझ लेना वह देश नहीं रहता ,सबको तोड़ने क़ा काम फूंट करती है और जोड़ने क़ा काम त्याग करता है !
इसलिए फूंट कहीं भी मत् पड़ने दो ,देश बचाना है तो एकता रखो अलग अलग अपना राग मत् अलापो !