disciple of Sudhanshuji Maharaj

WELCOME

WELCOME TO THIS BLOG

PLEASE VISIT UPTO END OF THIS BLOG

please visit this group

Google Groups
Subscribe to Vishwa Jagriti mission
Email:
Visit this group

AdSense code

Blog Archive

About Me

My photo
parampujy Guruvar Sudhanshuji Maharaj ka Shishay

Wednesday, December 5, 2012

- BAHUT TAREEF KARTI H Y KALIYA


- BAHUT TAREEF KARTI H Y KALIYA BAR BAR UNKI… - TAMNNA HKI M BHI DEKH LU RANGE BAHAR UNKI… - HAWAO TUM NAKAB UNKA UTHA DENA… - VO JAB AYE… VO JAB AYE…



मगर जिसे मिलता है गुरु का प्यार,



किसी को अपनी दौलत पर नाज़ होता है , किसी को अपनी शौहरत पर नाज़ होता है, मगर जिसे मिलता है गुरु का प्यार, उसे अपनी किस्मत पर नाज़ होता है ||



सद गुरु की अमृत वाणी . फूल बन कर मुस्कराना जिंदगी है मुस्करा कर गम भुलाना जिंदगी है ! जीत कर खुश हो गए तो क्या हार मैं भी मुस्कराना जिन्दगी


.सद गुरुदेव जी के सादर चरणों में ................ बस अब तो एक ही इच्छा होती है ,कि अपने सद्गुरुदेव जी की अमृत वाणी को बहुत ही सुंदर तरह से सजा कर इंटरनेट के द्वारा घर घर तक पहुचाये क्योकि जो आनंद हमे मिलता है उस आनंद को सारी दुनिया में बाटने की ही इच्छा चाहिए । उनकी अमृत वाणी दूर दूर तक सबके पास पहुचे सब पड़े ओर आनंद लेवे ताकि विशव जाग्रति मिशन का सबसे ऊपर हो ओर सभी जायदा जायदा धर्म प्रेमी आत्माए अपने सदगुरुदेव जी से जुड़े...सदगुरुदेव जी का स्नेहमयी आशीर्वाद हमारे साथ हे !..........हरी ॐ जी


IMPORTANT POINT IN LIFE 1. इंसान अपनी तोहीन माफ कर सकता है, भूल नहीं सकता... 2. जिस से मोहब्बत की जाए, उस से मुकाबला नहीं किया जा सकता... 3. कभी न गिरना कमाल नहीं, संभल जाना कमाल है... 4. इल्जाम साबित करना गलत नहीं, किसी बात को जाने बिना इल्जाम लगाना गलत बात है... 5. किसी को पा लेना मोहब्बत नहीं, बल्कि किसी के दिल में जगह बना लेना मोहब्बत है... 6. किसी से रोज मिलने की बात करना दोस्ती नहीं, बल्कि किसी से बिछुड़ के याद रखना दोस्ती है...!!


सद गुरु की अमृत वाणी -* विशव जाग्रति मिशन * जब तुम्हारे दरवाजे पर कोई मांगने आता हे तो यह मत समज्ञना कि मांगने वाला है! वह तुम्हे चेतावनी देने आया हे कि कभी होते हुए हमने नहीं दिया था तो आज इस जन्म में हमारे हाथ में कटोरा आ गया, तुम होते हुए जरूर देना, क्योंकि मालिक का पता नहीं, क्या खेल रचता हे? पता नहीं चलता, कब वह कटोरा बदल देता हे! मेरे हाथ से तुम्हारे हाथ में, तुम्हारे हाथ से मेरे हाथ में, कही ऍसा न हो कि मेरे हाथ का कटोरा तेरे हाथ में चला जाए!


भगवान ने जिन्दगी दी हे पर जिन्दगी जीने तरीका नहीं दिया वह गुरु देता हे! धन को इतना महत्व मत दो कि रिशते ही खतम हो जायं!


सद गुरु की अमृत वाणी - 040 -** विशव जाग्रति मिशन * प्रार्थना का मतलब हे धन्यवाद करना और उस प्रभु में अटूट .


सद गुरु की अमृत वाणी - 039 -** विशव जाग्रति मिशन * अपने गुरु के प्रति श्रद्धा रखने वाला शिष्य सदा ..


सद गुरु की अमृत वाणी - 038 -** विशव जाग्रति मिशन * कामनाओ ,कल्पनाओ ओर कामकाज के मायाजाल से निकलकर कुछ समय ....


सद गुरु की अमृत वाणी - 037 -** विशव जाग्रति मिशन * आप अपनी संम्पत्ति के प्रति तो सजग रहते हे , पर आपकी असली ...


सद गुरु की अमृत वाणी - 036 -** विशव जाग्रति मिशन * जिसका मन बेलगाम हे , इन्द्रियों पर संयम नहीं ..


सद गुरु की अमृत वाणी - 034 -** विशव जाग्रति मिशन * धर्म के चिन्ह धारण कर लेना कोई बड़ी बात नहीं हें .धर्म ..


सद गुरु की अमृत वाणी - 033 -** विशव जाग्रति मिशन * प्रकर्ति सुंदर लगती हें बसंत से , जीवन सुन्दर ..


सद गुरु की अमृत वाणी - 035 -** विशव जाग्रति मिशन * भगवान की महिमा का गुणगान अनेक ऋषि .


सद गुरु की अमृत वाणी - 032 -** विशव जाग्रति मिशन * हर दिन इस तरह से बिताओ कि .रात को ..


सद गुरु की अमृत वाणी - 031 -** विशव जाग्रति मिशन * बसंत पंचमी मूल रूप से प्रकर्ति का उत्सव हें इसे ..


सद गुरु की अमृत वाणी........... सांसारिक इच्छाओं को छोड़ने की बात है न कि संसार को छोड़ने की. मन को योगी बनाओ. मन में केवल प्रभु को स्थान दो. संसार सेवा के लिये है. संसार की सेवा करो, उसे परमात्मा का स्वरूप मानते हुए. सेवा में किसी भी चीज़ की कामना नहीं होती. बस दूसरों को सुख मिले, उनका हित हो , येही उद्देश्य रहे. छोटी बातों से सावधान रहिये, छोटा सा छेद बड़े से बड़े जहाज को डुबा सकता है


मेरे मुर्शिद ....आपने ये इतना बड़ा काम किया हे ..कि खुदा के इस बन्दे को खुदा से मिला दिया ....... तेरा ये कर्ज मुझ पर हे....जिन्दगी भर रहेगा .. कई जन्मो से बुला रहा हू , कोई तो रिश्ता जरूर होगा ...


भूलना सीखो दुनियाँ की बातों को, भूलना सीखो किसी का भला कर दिया उसको और भूलना सीखो किसी ने कुछ अपशब्द कह दिए उसको। परम पूज्य सुधांशुजी महाराज 25


यहं ज्ञान की बात होती है सब को नींद आने लगती है ..ज्ञान भी किस्मत से मिलता है .. और जितनी हमको जरूरत होती है उतना मिलता .है ..प्रभु ने जिस हाल में जितना चाहिए सब को देता है


मेरे सदगुरु जी के चरणों में सादर चरण वंदना ...हर पल याद तुम्हारी हो हर पल तेरा नज़ारा हो, सेवा सुमिरन और सतसंग जीवन ये हमारा हो। सुबह-सुबह जब आँख खुले तेरा ही दीदार मिले हर पल प्रभु में हो अर्पण ऐसा सतकर्म मिले


Labels

express electronics

Deal of the Week

kmart add

kmart ad