🌹 *प्रार्थना*🌹
*हे नारायण! हे सच्चिदानन्दस्वरूप!*
*आपको हमारा कोटिश: प्रणाम ।* संसारं में आपकी सुन्दर व्यवस्था है। आपके द्वारा बनाये गए नियमों का जो भी उल्लंघन करता है,वह प्रकृति द्वारा अवश्य दण्डित होता है।
हे प्रभु, !आपने अपनी सुन्दर सुव्यवस्था से इस सारे संसार को सजाया हुआ है।अनुशासन में समस्त विश्व बंधा है। संसार में आना-जाना,संयोग- वियोग,पाना- खोना,सब आपके नियमों पर आधारित है।
हे मेरे प्यारे प्रभु! आप पिता हैं और हम आपके पुत्र हैं। हमारे ऊपर ऐसी दया और कृपा करना,जिससे हम भी सुव्यवस्था को जीवन में धारण करें।
हे नारायण! हम अनुशासन में रहकर जीवन में सुन्दर रंग भर सकें। सुन्दर योजनाओं के द्वारा अपने आपको स्वर्ग के अधिकारी बना सकें।
*हे प्यारे प्रभु! हमें आशीर्वाद प्रदान करें। आपसे हमारीआपसे यही याचना है,यही प्रार्थना है,यही विनती है,इसे आप स्वीकार करें।*
*ॐ शांतिः शांतिः शांतिः*🌹