disciple of Sudhanshuji Maharaj

WELCOME

WELCOME TO THIS BLOG

PLEASE VISIT UPTO END OF THIS BLOG

please visit this group

Google Groups
Subscribe to Vishwa Jagriti mission
Email:
Visit this group

AdSense code

Blog Archive

About Me

My photo
parampujy Guruvar Sudhanshuji Maharaj ka Shishay

Monday, August 31, 2009

मन की शान्ति के लिए (भाग -२)

  • अपनी इच्छायों को नियनत्रण में रखो !
  • क्रोध मत करो ,क्रोध आया भी हे तो बढ़ने मत दो ,पानी पी लो ,वह जगह छोड़ दो ,लंबे लंबे साँस लो !
  • हमेशा प्रसन्न रहने की कोशिश करो !
  • भगवान ने जो दिया हे उसी में खुश रहो ,जो नहीं दिया उसके बारे में सोच कर दुःखी मत हो !
  • किसी की तरक्की देख कर दुःखी मत हो -जलो मत ,उस की तरह बनने की कोशिश करो !

आदमी क्या हे

आदमी क्या हे


  • "आदमी का जिस्म है क्या, जिस पर शैदा है जहाँ ,
    एक मिट्टी की इमारत , एक मिट्टी का मकां,
    खून का गारा बना ,ईंट जिसमें हड्डियाँ ,
    चंद शवासों पर खडा हे यह खयाले आशियां ,
    मौत की पुर जोर आँधी जब इससे टकरायगी ,
    देख लेना यह इमारत खाक में मिल जायेगी "
  • संग्रह करता राज गर्ग

Saturday, August 29, 2009

मन की शान्ति के लिए (भाग -१ )

  • भूत को याद करके दुःखी मत होओं !
  • भविष्य की चिंता मत करो !
  • वर्त्तमान में जीओ !
  • किसी से कोई अपेक्षा मत रखो !
  • अपने कर्म बिना फल की इच्छा के करते जाओ !

Thursday, August 27, 2009

निराश

  • किसि की बात सुन कर निराश मत हो बढते चले जाओ !

    अराम इस पथ की राह नहीं है ,
    जिस से आगे राह नहीं है ,
    जीवन क्या है निरजन पथ है
    चल रहा दोनो किनारो पर
    मस्ती ही इसका पानी है !

कमी निकालना

  • कमी निकालने के लिए समय होता है ,निर्माण करने के लिए समय नहीं होता -कमी तो वह निकालता है जिन को अहंकार रहता है कि मुझ से अच्छा कोई नहीं है !

खुश रहो

  • यह सोचो कि जो कुछ भगवान ने दिया है बहुत दिया है और उसी में खुश रहो !

कार्य

  • यह सोचो कि जो कार्य कर रहे हो भगवान के लिये कर रहा हूं और भगवान का नाम ले कर काम शुरु करो ! जो कार्य हाथ में लो पूरा करने पर ही छोडो ! लगन लगा कर कार्य करो और फिर आनन्द लो नहीं तो मन दूसरी यरफ चला जाएगा !

कर्म

  • विश्राम के समय विश्राम करो जब कर्म करो तो कर्मठ बन जाओ ! प्लानिग कर के कार्य करो ! मस्तिष्क खाली रखो !

Wednesday, August 26, 2009

अनुशासन



  • अगर हम चाहते हें की हमारी प्रगति हो तो अपने को अनुशासन में रखना होगा ,खाने का पीने का सोने का उठने का ,अपने को मशीन मत बनाओ ,नीद कम से कम ७ घंटे की लो !

Tuesday, August 25, 2009

जीने की समझ

  • जिस को जीने की समझ है वह सब कुछ कर सकता है !
  • फूंक फूंक कर कदम रखने वाले चार कदम भी नहीं चल सकते !

Sunday, August 23, 2009

सदगुरु की अमृत वाणी


सदगुरु की अमृत वाणी


"यदि हम आध्यात्मिक नगरी में प्रवेश करना चाहते है तो सबसे पहले वैर को

छोड़ना सीखें । अभी से नियम बनाइये कि मुझे किसी से वैर नहीं रखना। वैर नहीं

तो प्रतिशोध नहीं , बदला भी नहीं । अपने को बदलने में विश्वास रखिये, दूसरों से बदला

लेने की इच्छा नहीं करें ।"

परम पूज्य सुधाँशुजी महाराज



"If we want to enter the Spiritual World, the very first thing we need to learn is, quit being hostile.
From now onwards, the rule should be not to have animosity towards anyone. No hostility, no revenge
and no settling the scores. Have faith in changing your own self, desire for retaliation shouldn't be there."

His Holiness Sudhanshuji Maharaj


Humble Devotee
Praveen Verma






माया

  • माया तेरे तीन नाम
  • परसा , परसी , परसराम !
  • लुच्चा , गुनडा , बेईमान !
  • अपनी हर मरजी भगवान से जोड़ दो !
  • भक्ति जब जागती हे तो इनसान थोड़े में भी खुश हो जाता है !
  • ऐसे मत चलो की देर हो जाए !
  • हमेशा सोते मत रहो की अवसर निकल जाए !
  • अच्छा काम फोरन करो बुरे काम के लिए देर कर दो !
  • गुरूजी के ६ -१-०५ के टी वी प्रवचन से

Thursday, August 20, 2009

पाया है तो

अमृत वाणी


  • पाया है तो - छोडना है ,
  • पैदा हुआ है तो - मरना है ,
  • संयोग है तो -वियोग है ,
  • पुरानी चीज़ छोड़नी पड़ती हैं ,नया मिल कर खुशी होती है !
  • मैला वस्त्र धोते हो -मेला मन भी साफ करो !
  • बदलाव जरुरी है !
  • दुनिया तुम को छोडे उससे पहले तुम दुनिया को छोड़ दो और भगवान के नजदीक जाओ १
  • परम पूज्य सुधांशुजी महाराज
  • ८-६-०१ के टी वी प्रवचन से

Wednesday, August 19, 2009

सभ्यता


  • सभ्यता
  • "अगर थोड़ा-सा भी कोई आपका भला करे तो आप कितना कितना धन्यवाद करते हें ।
  • लेकिन वह जो रात-दिन आपका भला कर रहा है, आप पर कृपा कर रहा है, क्या हम
  • इतना-सा भी नहीं कर सकते कि सुबह शाम बैठकर हाथ जोड़कर उस दाता से कहें कि
  • प्रभु तेरा लाख-लाख शुक्र हें । तूने हम पर बड़ी कृपा की । इतनी सभ्यता का परिचय
  • तो कम-से-कम हमें देना चाहिए ।"

  • परम पूज्य सुधाँशुजी महाराज

  • "If someone does even a small favor to us, we thank that person over and over.
  • But one who constantly does favors and bestows HIS grace and kindness day and night,
  • we should THANK that allmighty million times with folded hands and be grateful towards him.
  • This much courtesy and decency we all should have."


  • His Holiness Acharya Sudhanshuji Maharaj


    Humble Devotee
    Praveen Verma
  • प्रवीण वर्मा






Sunday, August 16, 2009

गुरु ज्ञान वाटिका के पुष्प


गुरु ज्ञान वाटिका के पुष्प



"जीवन की सम्पूर्णता है आनन्द और आनन्द परमात्मा का ही एक रूप या एक नाम

है, जिसे सच्चिदानन्द कहा जाता है। हमारा जन्म परमात्मा से मिलने के लिए ही

हुआ है और इसी उद्देश्य को लेकर हम दुनिया में आए है। वस्तुतः जीवन एक

अवसर है परमात्मा से मिलने के लिए।"



परम पूज्य सुधाँशुजी महाराज




Bliss is the perfection of life and also a form or a name of God which is called "Existence-Consciousness-Bliss."
Our object and purpose of taking this human birth is to unite with the Almighty. In fact life is an opportunity
to come together and unite with the Supreme, the lord who is Omnipresent and all-pervading.

His Holiness Sudhanshuji Maharaj



Humble Devotee
Praveen VErma





Saturday, August 15, 2009

Param Pujya Gurudev Shri Sudhanshuji Mahar...







Param Pujya Gurudev Shri Sudhanshuji Mahar...




















Hari Om
!

Vishwa Jagriti Mission (Singapore) is pleased to inform that by the Grace of God and Blessings from our Param Pujya Gurudev Shri Sudhanshuji Maharaj, the Singapore Satsang is confirmed from Sept 10(Thu) to 13(Sun).

Without your kind attendance & consistent support, Gyan Yagya like these cannot be made possible.

Please accept our attached Invitation & Kindly forward the same to all your family members and friends.

Let's all come together to again make one more Gyaan Yagya a huge success.

Please visit our website www.vjms.net for further details and VJM activities.

Hari Om & God Bless


for & on behalf of

Vishwa Jagriti Mission (Singapore)



--

Tuesday, August 11, 2009

Fw: [ANANDDHAM.ORG] महाराजश्री के आगामी कार्यक्रम

----- Original Message ----- To: mggarga@gmail.com
Sent: Tuesday, August 11, 2009 2:32 PM
Subject: [ANANDDHAM.ORG] महाराजश्री के आगामी कार्यक्रम




  • १५ अगस्त ,२००९ स्वतंत्रता दिवस (आनन्दधाम आश्रम ,दिल्ली )
  • २ अक्तूबर , २००९ श्रधापर्व (आनंदधाम आश्रम दिल्ली )
  • ८ से ११ अक्तूबर ,२००९ श्री गणेश लक्ष्मी महायग (आनंदधाम आश्रम ,दिल्ली )
  • जीवन संचेतना अगस्त २००९


--
Posted By Madan Gopal Garga to ANANDDHAM.ORG at 8/11/2009 02:18:00 PM

Monday, August 10, 2009

अमृतवानी

  • जिसके मिलने से खुशियाँ मिलें ,
  • जो अपनी खुशबू से सब को महका देता हो ,
  • जिसका ह्रदय सज्जनता से भरा हो ,
  • शिव से जुडा रहता हो ,
  • उसके जीवन में श्री रहती है !
  • परम पूज्य सुधांशुजी महाराज
  • संग्रह करता राज गर्ग

Wednesday, August 5, 2009

जीवन के लिए तीन चीजें जरुरी हैं

जीवन में जरुरी




  • जीवन के लिए तीन चीजें जरुरी हैं :-ज्ञान ,कर्म और उपासना (भक्ति ), इन तीनों के बगेर जीवन नहीं चल सकता !
  • आज श्रावणी पूर्णिमा है गुरु देव के दर्शन का बहुत महत्त्व है !
  • आज रक्षा बंधन भी है गुरुवर सब की रक्षा करें

जीवन में जरुरी



  • जीवन के लिए तीन चीजें जरुरी हैं :-ज्ञान ,कर्म और उपासना (भक्ति ), इन तीनों के बगेर जीवन नहीं चल सकता !
  • आज श्रावणी पूर्णिमा है गुरु देव के दर्शन का बहुत महत्त्व है !
  • आज रक्षा बंधन भी है गुरुवर सब की रक्षा करें

Sunday, August 2, 2009

धन

  • जिस ने खा लिया उस ने खो दिया ,
  • जिस ने देदिया वो अपने साथ ले गया ,
  • जिस ने जमीन में गाढ़ दिया उसने नष्ट कर दिया ,
  • जिस ने छोड़ दिया उस ने सर फोड़ दिया !

Labels

express electronics

Deal of the Week

kmart add

kmart ad