उपयोगी बातें
- बहस करते करते वहाँ मत पहुँचो जहाँ तकरार होने लग जाए !
- कहीं से भी सुधार कर लो चाहे शाम हो वहीं से सुभह समझो !
- ज्ञान अर्जन करने के लिए गुरु की शरण में जाओ !
- प्रणाम करके झुक कर श्रधा से जिज्ञासा करो ताकि वे कुछ बता सकें !
- साधक ban जाओ जो आपने सीखा उसको नियम वाले बन kar साधना करो !
- अगर आपने संतोष की साधना की उस पर दिनभर हर काम men संतोशी रहो !
- जो भी भगवान ने दिया हे vah तो भगवान का प्रसाद हे ,प्रसाद को थोडा जयादा नहीं देखा जाता वह तो भगवान् की क्रपा हे !
- भगवान् से कहो जो तुझे पसंद हे वही मुझे भी पसंद हो जाए !
- मन को अभ्यास से और ध्ययान से मन को काबू में कर सकए हो !
- गुरुवर सुधान्शुजी महाराज के प्रवचनांश
--
Posted By Madan Gopal Garga to GURUVANNI at 10/30/2009 12:12:00 PM
No comments:
Post a Comment